चिलकाना क्षेत्र के हलका नम्बर दो में अज्ञात चोरो का आतंक
चिलकाना / क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद, किसानों के नलकूंपों के मोटरों से कीमती सामान चोरी, आये दिन दे रहे हैं चोरी की घटनाओं को अंजाम।
मिली जानकारी के अनुसार चिलकाना क्षेत्र में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, चाहे फिर मन्दिर का दानपात्र हो या खेतों पर पानी देने के लिए रखे बिजली के मोटर, चोर बेखोफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने पर लगे हैं।
ऐसी ही घटना क्षेत्र के हलका नम्बर दो में घटी जहां एक ही रात में तीन अलग अलग खेतों से अज्ञात चोरो ने किसानों के पानी देने के मोटरों से कीमती सामान चोरी कर लिया है।
बुधवार व बृहस्पतिवार की मध्यरात्री क्षेत्र के हलका नम्बर दो के गांव दुमझेडी निवासी किसान अहसान पुत्र खुर्शीद व गांव बैंगनी निवासी किसान त्रिलोकचन्द शर्मा पुत्र हुकमचन्द शर्मा के खेतों पर बने बिजली के कमरों का ताला तोडकर अन्दर रखी पानी देने की मोटरों को खोलकर तांबा व अन्य कीमती सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।
चोरो ने बेखोफ होकर पहले बिजली के कमरों का ताला तोडा उसके बाद मोटरों के कवर खोलकर अन्दर लगे तांबे का तार व अन्य कीमती सामान चोरी किया। इसी प्रकार एक अन्य किसान श्यामसिंह के खेत पर बने बिजली के कमरे से भी मोटर का सामान चोरी किया गया।
Leave a Reply