पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के निर्देशन में आयोजित हुआ कार्यक्रम
नगर पालिका परिषद कैराना में संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाई गई। सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के संयुक्त निर्देशन में अंबेडकर जयंती को यादगार बनाया गया।
इस अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाबा साहब की शिक्षाओं और विचारों को याद करते हुए सभी को एकजुट रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान पालिका के कार्यवाहक प्रकाश लिपिक एवं स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) लिपिक मोहम्मद असलम ने बाबा साहब की जीवन यात्रा और उनकी संघर्षशील शैली पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से सभी वर्गों को समान अधिकार दिलाए, जिससे भारत एक समतामूलक समाज की दिशा में अग्रसर हुआ।
इस मौके पर पालिका के सभी कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ और सभी ने बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
Leave a Reply