Karthik Subbaraj Net Worth के बारे में:
भारतीय फिल्म निर्देशक Karthik Subbaraj की Networth के बारे मे न्यूज ओर मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अनुमान लगाया जाता है कि इनके पास में तक़रीबन $10million dollar से ज्यादा की संपति है जो कि इनके मुख्य रुप से अपने Filmy Carrier ओर निर्देशक, ओर लेखक, निर्माता आदि के द्वारा प्राप्त हुआ हैं इसके अलावा इन्होंने अपनी लाइफ में कई सारे पटकथा ओर लेखन टेलीविजन श्रृंखला के निर्माण जैसे व्यवसाय में भी काम किया है जहां इन्होंने काफी आय भी प्राप्त की हुई हैं।
कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित सूर्य की फिल्म Retro 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है ओर जिसे लोगों के द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है ओर ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि Film के रिलीज होते ही 20 करोड़ तक की कमाई कर चुकी होगी इसी कारण से कार्तिक News or चर्चा में बने हुए हैं और लोग भी इनसे सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करना चाहते है जिसके बारे में हमारी ब्लॉग [ दैनिक सर्वे बुलेटिन ]पर विस्तार से बताया गया है।

Karthik Subbaraj New movie Retro 2025
Karthik Subbaraj कौन है जानिए?
कार्तिक सुब्बाराज का जन्म 19 March 1983 को तमिलनाडु के एक शहर भारत मे हुआ था यह एक Film निर्देशक, ओर लेखक फिल्म निर्माता ओर एक अभिनेता भी है इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई SBOA मैट्रिकुलेशन और हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है ओर बार में इन्होंने थियागराजार इंजीनियरिंग में कॉलेज कि पढ़ाई पूरी की।कार्तिक अपने कॉलेज के समय से ही Stage Show किया करते थे इन्होंने अपने करियर की शुरुआत जो है वो बैंगलोर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के रुप मे इंफोसिस के लिए भी काम किया।
कार्तिक सुब्बाराज ने पहली बार कलाईनगर TV Telivision Show, नालया इयाकुवर के लिए कांचीपिझाई नामक लघु फिल्म का भी निर्देशन किया। इसके बाद भी अन्य फिल्में बनाई ओर इनकी 2012 में कम बजट की Thriller Pizza 🍕 Film Release की जो एक व्यवसायिक रूप से सफल थी ओर कार्तिक ने 2013 में सिमा पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ डेब्यू का भी निर्देशक जीता।
Karthik Subbaraj Net Worth कितनी है जानिए :
कार्तिक सुब्बाराज की नेट वर्थ के बारे मे कही भी सटीक जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है लेकिन news मीडिया के चलते प्राप्त जानकारी ओर सूचना के अनुसार यह अनुमान लगाया जाता है कि इनके पास अब तक तकरीबन $10 मिलियन डॉलर की संपति है जो कि इंडियन रूपए में 84 करोड़ रुपए की संपति है जो कि इन्हें मुख्य रुप से फिल्म निर्देशक, लेखक ओर एक निर्माता के करियर के द्वारा प्राप्त हुई हैं ओर आज कार्तिक करोड़ों की संपति के मालिक है ओर इनकी Social Media Account Instagram पर देखे तो इनको 395K से भी ज्यादा लोगों ने Follow किया हुआ है जिससे यह भी पता चलता है कि लोग इनकी फिल्मों के साथ साथ इनको भी काफ़ी पसंद करते है जिस के कारण ये बहुत मशहूर हैं।

Karthik Subbaraj NET WOrth 2025
Leave a Reply