Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता मुफ़्ती वजाहत क़ासमी के पिता शौकत अली का निधन, विधायक अशरफ अली ने जताया शोक

 ब्यूरो रिपोर्ट | दैनिक सर्वे बुलेटिन

शामली। गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्ला खां निवासी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता मुफ़्ती वजाहत क़ासमी के पिता शौकत अली का मंगलवार रात्रि लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया। बुधवार को उन्हें पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया।

शामली।

शामली।

मृत्यु की सूचना मिलते ही शोक की लहर फैल गई। परिजनों से मिलने व शोक संवेदना प्रकट करने के लिए थानाभवन विधायक अशरफ अली खान शोक स्थल पर पहुंचे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से अनीश, मनव्वर हसन, यावर खान, कारी अबरार जमाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश सैनी, नरेंद्र प्रधान, अजमल, अकरम, सखावत, असजद अथर आदि शामिल रहे।

परिवारजन और क्षेत्रीय लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में स्थान देने की दुआ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *