🛑 ब्रेकिंग न्यूज़: बंद मकान के ताले तोड़ चोर ले उड़े ढाई लाख के आभूषण
✍️ रिपोर्ट: महफूज़ अली, दैनिक सर्वे बुलेटिन
📍 स्थान: नानौता, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
📌 घटना :
नगर नानौता में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। थाना पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के प्रयासों के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोर ताले तोड़कर घर में घुसे और ढाई लाख रुपये मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण चुरा ले गए।
🏠 घटना की जानकारी:
यह घटना नानौता के मोहल्ला कानूनगोयान, ईदगाह रोड की है, जहां निवासिनी नाहिद पत्नी रजी हैदर ने बताया कि उनके पति कुवैत में नौकरी करते हैं। दो दिन पूर्व वह अपने मायके मुज़फ्फरनगर गई हुई थीं, और घर को ताला लगाकर बंद कर गई थीं। इसी दौरान बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़ा और घर के भीतर घुसकर अलमारी से करीब ढाई लाख रुपये मूल्य के ढाई तोला सोने का सेट व दस तोले से अधिक चांदी के आभूषण चुरा लिए।
📞 घटना की सूचना कैसे मिली?
चोरी की जानकारी नाहिद को उसके पड़ोसियों ने फोन कर दी। जब वह वापस लौटी तो देखा कि अलमारी का ताला टूटा पड़ा था और सारा सामान बिखरा हुआ था।
👮 पुलिस कार्रवाई:
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष सचिन पूनिया ने पीड़िता को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
📄 तहरीर दी गई:
पीड़िता ने थाने में चोरी की घटना की लिखित तहरीर दर्ज करा दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Leave a Reply