Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

कैराना कोतवाली के लोकप्रिय प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत का तबादला, थाना भवन के प्रभारी किए गए नियुक्त

कैराना कोतवाली के लोकप्रिय प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत का तबादला, थाना भवन के प्रभारी किए गए नियुक्त

दैनिक सर्वे बुलेटिन, कैराना।
शामली पुलिस अधीक्षक ने एक प्रशासनिक फेरबदल के तहत कैराना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत का तबादला कर दिया है। उन्हें अब थाना भवन का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

जैसे ही यह खबर सामने आई, कैराना क्षेत्र में सन्नाटा सा छा गया। बिजेंद्र सिंह रावत को एक न्यायप्रिय, कुशल और संवेदनशील पुलिस अधिकारी के रूप में जनता में गहरी पहचान प्राप्त थी। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के साथ-साथ आमजन के साथ बेहद सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया।

बिजेंद्र सिंह रावत

बिजेंद्र सिंह रावत

स्थानीय निवासियों ने उनके तबादले पर दुख जताते हुए कहा कि, “बिजेंद्र सिंह रावत हमारे लिए सिर्फ एक पुलिस अधिकारी नहीं थे, बल्कि वह हमारी सुरक्षा और विश्वास के प्रतीक थे। उनका विनम्र व्यवहार, ईमानदारी और जनसेवा के प्रति समर्पण हमेशा याद रहेगा।”

विदाई के अवसर पर भावुक होते हुए बिजेंद्र सिंह रावत ने भी जनता का आभार जताते हुए कहा,

मैंने हमेशा अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का प्रयास किया है। जनता का स्नेह और सहयोग मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।

बिजेंद्र सिंह रावत के तबादले के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नए प्रभारी निरीक्षक क्षेत्र में किस प्रकार की कार्यशैली अपनाते हैं। वहीं थाना भवन क्षेत्र को एक अनुभवी और निष्ठावान अधिकारी के रूप में उनका अनुभव जरूर लाभ देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *