विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर, 18 अप्रैल 2025: माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉक्टर अजय कुमार के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीतिश सचदेवा के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आर एस डी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया।
विधिक जानकारी और अधिकारों की विस्तृत जानकारी
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीतिश सचदेवा द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को विधिक जानकारी देते हुए उनके अधिकार एवं उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। अतिथि महोदय ने छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया एवं लोक अदालत के माध्यम से किस प्रकार व्यक्ति अपने विवादों का सरल एवं आसान तरीके से निस्तारण करा सकता है, इस विषय में भी समझाया।
मिशन शक्ति एवं हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी
सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के तहत हेल्पलाइन नंबर्स जैसे पुलिस प्रशासन 112, महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, ताकि छात्र-छात्राएं किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें।
साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूकता
पैरा लीगल वॉलिंटियर गौरव मालिक ने साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया एवं विद्यार्थियों को बताया कि समाज में किसी भी प्रकार के अपराध में कमी लाने के लिए हमें जागरूक होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम से बचाव हेतु किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा किए गए कॉल, अनावश्यक लिंक या एप्लीकेशन डाउनलोड न करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करें। किसी भी अप्रत्याशित घटना होने पर सरकार द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या नजदीकी साइबर हेल्प डेस्क या साइबर थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा सम्मान
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सचिन गुप्ता द्वारा आए हुए मुख्य अतिथि का विद्यालय प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं उनसे अनुरोध किया गया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विद्यालय में होते रहने चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षकगण एवं पैरा लीगल वॉलिंटियर श्री धनीराम जी आदि लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट :
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Location:
मुज़फ्फरनगर
Leave a Reply