ब्यूरो रिपोर्ट : दैनिक सर्वे बुलेटिन
Location:
मुज़फ्फरनगर
ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 ट्रक सीज
मुज़फ्फरनगर। कुछ दिनों से जनपद मुजफ्फरनगर में ओवरलोड वाहनों की शिकायत प्राप्त होने पर आज जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने स्वयं संज्ञान लेकर परिवहन व पुलिस विभाग के साथ संयुक्त रूप से सड़कों पर उतर पड़ी और उनके द्वारा एआरटीओ मुजफ्फरनगर श्री सतीश कुमार मिश्रा व यात्री कर अधिकारी, प्रवर्तन दल, नायब तहसीलदार खतौली अमित रस्तोगी व पुलिस बल खतौली को साथ लेकर थाना क्षेत्र खतौली में संयुक्त अभियान चलाया।
इस अभियान में उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6,71,400/- रुपए का जुर्माना लगाया। इसी के साथ 13 वाहनों को सीज कराते हुए थाने में खड़ा करा दिया गया।

ओवरलोड वाहनों पर कसा शिकंजा, 13 ट्रक सीज
कुल 48 वाहनों पर हुई कार्रवाई
कुछ अन्य वाहनों पर भी परिवहन विभाग के द्वारा चेकिंग की गई और जिस वाहन पर जो भी कमी पाई गई, उसके अनुरूप नियमों के अनुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई गई। कुल 48 वाहनों पर 6,71,400 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
ट्रक मालिकों में मचा हड़कंप
एसडीएम की उक्त कार्रवाई से ट्रक मालिकों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि वह इसी तरीके से प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्रवाई करें तथा अपनी कार्रवाई से उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराएं।
एसडीएम ने कहा कि किसी भी स्थिति में नियमों के विरुद्ध कोई भी वाहन रोड पर चलते हुए ना पाया जाए।
आगे भी चलेंगे संयुक्त अभियान
वहीं एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने बताया कि आज संयुक्त अभियान परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के साथ चलाया गया है जिसमें कुछ वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई की गई है, जुर्माना भी लगाया गया है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी परिवहन विभाग व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से इसी तरीके से अभियान चलाकर कार्रवाई करते रहेंगे।
Leave a Reply